मंगलवार, 13 जनवरी 2015

हिंदी शब्दावली बनाने की सामूहिक पहल

ललित सती जी ने हाल ही में एक ऐसी शब्दावली बनाने की सलाह दी थी जिसे सामूहिक रूप से संपादित किया जा सके। इसमें वर्तनी से जुड़े मसलों को भी जगह देने की बात उठी थी। मैंने कुछ विदेशी अनुवादकों से सलाह लेने के बाद गूगल स्प्रेडशीट में एक शब्दावली बनाई है। आप इसे यहाँ (http://tinyurl.com/p4b26qs) देख सकते हैं। अगर आप इस शब्दावली में नए शब्द जोड़ना चाहते हैं तो अपना जीमेल पता anuvaadaksangh(at)gmail.com पर भेज दें। इस शब्दावली से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार हैं:

1. इसमें आप अपना काम करते हुए आसानी से नए शब्द जोड़ सकते हैं। इसमें शब्द को सहेजने के लिए कुछ नहीं करना होता है। इसमें नए शब्दों को स्वत: सहेज लिया जाता है।

2. यह शब्दावली किसी एक क्षेत्र से संबंधित नहीं है। इसे अनेक क्षेत्रों के लिए संदर्भ शब्दावली बनाने की योजना है। जब इस शब्दावली में किसी क्षेत्र से संबंधित बहुत-से शब्द शामिल हो जाएँगे तब उस क्षेत्र की अलग शब्दावली बनाई जा सकती है।

3. टिप्पणियों को व्यवस्थित ढंग से सहेजने के लिए गूगल स्प्रेडशीट की फ़ाइल में Insert के अंदर Comment का विकल्प चुनकर टिप्पणी करें। कृपया नया अनुवाद सुझाने के लिए भी यही विकल्प चुनें। इससे एक ही जगह पर कई टिप्पणियों और सुझावों को देखा जा सकता है।

4. अगर आपको किसी शब्द का अनुवाद पूछना हो तो आप 'शब्द' कॉलम में वह शब्द लिखकर 'अनुवाद' कॉलम में उस शब्द के आगे प्रश्‍नवाचक चिह्न डाल सकते हैं।

5. अगर आप हिंदी अनुवादक समूह के सदस्य नहीं हैं तो इस शब्दावली का संपादन अधिकार प्राप्त करने के लिए anuvaadaksangh(at)gmail.com पर अपना संक्षिप्त परिचय भेज दें।

अभी यह शब्दावली अपनी प्रारंभिक अवस्था में है। इसे बेहतर बनाने के लिए आपके सुझावों की प्रतीक्षा रहेगी।               

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें