सोमवार, 29 अप्रैल 2013

वर्चस्व के इलाके (लेखक : गंगा सहाय मीणा)

अस्मितावादी विमर्शों के दौर में भाषा का सवाल एक बार फिर प्रासंगिक हो गया है। इसके कुछ समकालीन संदर्भ भी हैं- भारत में अंग्रेजी-विरोधी मुहिम के पुरोधा और समाजवादी आंदोलन के अग्रणी नेता राममनोहर
लोहिया को अपना आदर्श मानने वाली समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को लैपटॉप बांटने के दौरान कंप्यूटर-तकनीक के साथ अंग्रेजी से दोस्ती की जरूरत पर बल दिया। अधिकतर दलित चिंतक अंग्रेजी को मुक्ति का पर्याय मान रहे हैं। भाषाओं की स्थिति को दर्शाने वाले यूनेस्को के ‘इंटरेक्टिव एटलस’ के मुताबिक भारत की कई भाषाएं बेहद खतरे में हैं। उनमें से अधिकतर भाषाओं का संबंध आदिवासी समाज से है, इसलिए आदिवासी मामलों के अध्येता इसे खतरे की घंटी बता रहे हैं। सारे संदर्भों से मूल सवाल यह निकल रहा है कि भाषाओं का सामुदायिक मुक्ति से क्या संबंध है और क्या भूमंडलीकरण के दौर में
भाषाओं की मुक्ति का मुद्दा प्रासंगिक है?

औपनिवेशिक मानसिकता की वजह से, लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रवेश के बाद भी भारतीय मानस में अपनी मातृभाषाओं के प्रति हीनताबोध और अंग्रेजी को लेकर श्रेष्ठताबोध जारी रहा। भारतीय संविधान ने इसे वैधता प्रदान कर दी और विभिन्न संविधान संशोधनों के जरिए आगे भी यह सिलसिला चलता रहा, जिसके फलस्वरूप अंग्रेजी वर्चस्व और श्रेष्ठताबोध की भाषा बनी रही। अनेक देशों में यह प्रक्रिया कमोबेश इसी रूप में चली, जिसके परिणामस्वरूप धीरे-धीरे अंग्रेजी दुनिया की संपर्क भाषा के रूप में विकसित होने लगी।

आजादी के बाद लगभग दो दशक तक भारतीय समाज और राजनीति में भाषा का प्रश्न छाया रहा। हिंदी को भारत की राजभाषा बनाने का गैर-हिंदीभाषी राज्यों, खासकर दक्षिण भारतीय राज्यों में जमकर विरोध हुआ और विरोध की राजनीति भी हुई। उसी दौर में उत्तर भारत में डॉ. राममनोहर लोहिया के नेतृत्व में अंग्रेजी को सह-राजभाषा बनाए जाने के विरोध में बड़ी संख्या में लोग लामबंद हुए। लोहिया जब अंग्रेजी हटाने की बात करते थे तो उसका मतलब हिंदी लाना नहीं था। वे भारतीय जनता पर थोप दी गई अंग्रेजी के स्थान पर सभी भारतीय भाषाओं को प्रतिष्ठा दिलाने के पक्षधर थे। भाषा का सवाल उनके लिए पेट का सवाल था। वे ‘पेट और दिमाग’ के सवालों को आपस में जुड़ा हुआ मानते थे। खुद को लोहिया का अनुयायी कहने वाले समाजवादी
पार्टी के नेतृत्व की भाषा-नीति में बदलाव को लोहिया की भाषा-नीति के अप्रासंगिक होने के रूप में नहीं, बल्कि ‘समाजवादियों’ की राजनीति में बदलाव के एक अंग के रूप में देखा जाना चाहिए।

दलित चिंतकों द्वारा नई आर्थिक व्यवस्था को मुक्ति की विचारधारा और इसी क्रम में अंग्रेजी को मुक्ति की भाषा कहा जाना कई सवाल खड़े करता है। हिंदी अकादमिक जगत में वैश्विक पूंजीवाद को लेकर मतभिन्नता या संशय दिख सकता है, लेकिन भाषा के मसले पर व्यापक आम सहमति है कि अंग्रेजी शोषण की भाषा है और हिंदी को उससे भारी खतरा है। दलित विमर्श इसकी विरोधी राय लेकर आया है। क्या दलित चिंतकों की
इस बात से सहमत हुआ जा सकता है कि अंग्रेजी मुक्ति की भाषा है? किसी भाषा के मुक्ति या शोषण की भाषा होने के सामाजिक-राजनीतिक संदर्भ होते हैं। भारतीय संदर्भ में सरकारी नीतियों के कारण रोजगार और प्रतिष्ठा की भाषा होने के कारण अंग्रेजी ज्ञान प्राप्त कर चुके दलितों (हालांकि इनकी संख्या बहुत कम है) को
उन पारंपरिक पेशों से मुक्ति मिली है, जो सदियों से उनके शोषण का कारण बने हुए थे। चूंकि हिंदी ने दलितों के संदर्भ में ऐसी कोई भूमिका नहीं अदा की, शायद इसलिए दलितों को अंग्रेजी मुक्ति की भाषा नजर आती है।

अब सवाल है कि हिंदी के खतरे में होने की आशंका में कितनी सच्चाई है? अगर हम भारत और विश्व के आंकड़े देखें तो पाएंगे कि हिंदी बोलने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। धीरे-धीरे हिंदी बाजार की भाषा के रूप में भी विकसित हो रही है। पर यह कहने में कोई संकोच नहीं होना चाहिए कि अंग्रेजी की तरह हिंदी भी वर्चस्ववादी भाषा है- अपनी जुड़वां बहन उर्दू, सगी बहनों, पूर्वोत्तर भारत की भाषाओं, दक्षिण की भाषाओं और देश की तमाम आदिवासी भाषाओं के लिए। इन सब भाषाओं को अंग्रेजी के साथ और अंग्रेजी से अधिक हिंदी प्रतिस्थापित कर रही है। हम सब अपनी मातृभाषाएं छोड़ कर हिंदी अपना रहे हैं, अंग्रेजी नहीं।

आदिवासी विमर्श में मुक्ति की भाषा का संदर्भ और इसकी समझ दलित विमर्श से एकदम भिन्न है। आज देश के आदिवासी बेहद कठिन दौर में जी रहे हैं और अपने अस्तित्व तथा अस्मिता की रक्षा के लिए संघर्षरत हैं। जिन तत्त्वों से आदिवासी अस्मिता परिभाषित होती है, उनमें उनकी विशिष्ट भाषा भी एक प्रमुख तत्त्व है। इसलिए आदिवासी भाषाओं को बचाने का सवाल आदिवासी विमर्श का एक अहम मुद्दा है। हिंदी किसी आदिवासी की मातृभाषा नहीं है, इसलिए ‘हिंदी के समक्ष उपस्थित खतरा’ या हिंदी की मुक्ति का प्रश्न आदिवासी विमर्श के किसी काम का नहीं है। ईसाई धर्म ग्रहण करने के बाद आदिवासियों ने अंग्रेजी के रास्ते तथाकथित मुख्यधारा में जगह बनाना शुरू किया। इसलिए अंग्रेजी से उनका ऐसा कोई वैरभाव भी नहीं है, जैसा हिंदी-हितैषियों का है। अंग्रेजी के प्रभाव में वे अठारहवीं-उन्नीसवीं सदी से हैं। इसके बावजूद उन्होंने अपनी भाषाओं को बचाए रखा।

आज आदिवासियों की मूल चिंता अपनी भाषा को बचाने की है। आदिवासी भाषाओं के सामने अंग्रेजी और हिंदी, दोनों ने ही अस्तित्त्व की चुनौती खड़ी   कर दी है। एक आदिवासी भाषा का मरना हजारों वर्ष पुरानी सभ्यता, उसकी स्मृति और ज्ञान परंपरा का खत्म होना है। इसलिए भारतीय संदर्भ में अंग्रेजी और हिंदी के
वर्चस्व से आदिवासी भाषाओं की मुक्ति जरूरी है।

मुक्ति की भाषा के सवाल से लेकर भाषाओं की मुक्ति के संदर्भ तक चीजों को ठीक से समझने और सावधानी बरतने की जरूरत है। जिस तरह वैश्विक पूंजीवाद और अमेरिकी साम्राज्यवाद गरीबों के हक की विचारधारा और व्यवस्था नहीं है, उसी तरह अंग्रेजी बहुत सीमित संदर्भों में ही वंचितों के हित की भाषा हो सकती है।
दूसरी बात यह कि जैसे अंग्रेजों के शोषण के अलावा सामंती, जातिवादी और लैंगिक शोषण भारतीय समाज का सच है, वैसे ही छोटी और आदिवासी भाषाओं के संदर्भ में अंग्रेजी के अलावा हिंदी के वर्चस्व का सच भी हमें स्वीकार करना चाहिए। बाजार और सत्ता द्वारा निर्मित मुक्ति के संदर्भ स्थायी महत्त्व के नहीं हैं, इसलिए
इनके प्रति सतर्कता अपेक्षित है। अगर हम सचमुच अपनी भाषाओं को बचाना चाहते हैं तो उनका व्यवहार जारी रखने के लिए उन्हें रोजगार से जोड़ना और उचित सम्मान देना होगा।

जनसत्ता से साभार

मंगलवार, 9 अप्रैल 2013

अनुवाद से संबंधित 100 महत्वपूर्ण ब्लॉग

इंटरनेट के आने के बाद स्वतंत्र अनुवादकों का एक ऐसा समूह सामने आया है जिसने अनुवाद को उसके परंपरागत क्षेत्र से बाहर निकालकर सार्वजनिक जीवन के बड़े दायरे से जोड़ने का काम किया है। अपनी भाषा, संस्कृति और पेशे के प्रति सजग अनुवादक ब्लॉग के माध्यम से उन पाठकों से भी संवाद स्थापित कर रहे हैं जो अनुवाद की जटिलताओं से अपरिचित हैं। अब अनुवादक घर बैठे विदेशी एजेंसियों और क्लाइंटों के लिए काम कर सकते हैं। ब्लॉग से उन्हें इंटरनेट पर अपनी अच्छी छवि बनाने में भी मदद मिलती है।

अनुवाद से संबंधित 100 महत्वपूर्ण ब्लॉगों की सूची नीचे प्रस्तुत है :




































































































100. http://sjcparis.wordpress.com

आप मेरा ब्लॉग यहाँ देख सकते हैं।

बुधवार, 3 अप्रैल 2013

फ्रीलांसिंग से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें... (लेखक : आशुतोष मित्रा)


फ्रीलांसिंग से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें जिनको जानना हमारे लिये बेहद जरूरी है...
                   

फ्रीलांसर होने का विचार बहुत से लोगों को आकर्षित करता है। जब आप अपने आसपास के लोगों को अपने इस पेशे के बारे में बताते(ती) हैं तो उनको एक ऐसा दृश्य दिखता है जिसमें आपके आसपास धन की नदी प्रवाहित हो रही होती है और आप अपने आरामदायक कपड़ों में ढ़ेर सारे ग्राहकों से घिरे(री) बैठे(ठी) दिखते(ती) हैं।
यह सही है कि फ्रीलांसर होने के अपने फायदे हैं। आप अपने काम के घंटे खुद निर्धारित कर सकते(ती) हैंअपने घर से काम कर सकते(ती) हैं और अपनी रचनात्मकता के घोड़े दौड़ा सकते(ती) हैं।
लेकिन आपको तो फ्रीलांस करने के इन फायदों के बारे में पहले से ही जानकारी थी। यही तो वो कारण था जिसने आपको फ्रीलांसिंग में कूदने के लिये प्रेरित किया था।
और कमियों का क्या? क्या आपको उनकी जानकारी है?
मित्रोंअपने आपको कैरियर के इन झटकों से बचाइये और इससे पहले कि बहुत देर हो जाये इसे पढ़िये…….

1.    पहला महीना बेहद दर्दभरी यंत्रणा वाला होगा-
एक दिन सुबह आप सोकर उठते(ती) हैं और अचानक आपको भान होता है कि आपने अपनी नौकरी छोड़ दी है। आप यह सोच कर भय से भर जाते(ती) हैं कि क्या आप कमा पायेगें(गीं)?
आपको बड़ा असहज सा लगता है क्योंकि आपने अभी तक अपने काम करने के तरीके को कोई आकार नहीं दिया है। ये भी संभव है कि आप अपने काम छोड़ने के निर्णय को लानत मलामत भेजने लगें।
क्या करें :  
पहले मन को शांत करिये और एक कागज और कलम उठा लीजिये ताकि आप एक संभावित कार्यसूची बना सकें। निम्नलिखित चीज़ों के लिये निश्चित समय निर्धारित करिये:
Ø अपने ब्रांड/काम के बारे में चिंतन करने के लिये
Ø अपनी कंपनी/कौशल से संबंधित सामग्री का निर्माण कररने के लिये (वेबसाइटअनुबंध और बिज़नेस कार्ड आदि)
Ø अपनी सेवाओं के विपणन (मार्केटिंग) के लिये
Ø कार्य संबंधी सभी औपचारिक व अनौपचारिक मामलों का व्यावहारिक विवरण तैयार करने के लिये
यह संभव है कि आप कभी-कभार इस कार्य-सूची को भूल जायें या सब गड्डमड्ड कर देंलेकिन अपने जीवन में संगठित होने के लिये उठाये गये छोटे-छोटे कदम आपकी मानसिक शांति के लिये चमत्कार जैसे साबित हो सकते हैं।
2. जिस तरह से अच्छे ग्राहक मौजूद हैं ठीक उसी तरह बुरे भी और वे आपको इस्तेमाल करने का प्रयास भी करेंगे-
फ्रीलांसिग कोई आसान काम नहीं है और इसमें जबरदस्त प्रतिस्पर्धा हैबुरे ग्राहक इसको और कठिन बना देते हैं। ये बुरे ग्राहक जानबूझ कर आपका लाभ उठाना चाहेंगे।
ऐसे ग्राहक हैं जो:
Ø पहले तो आपको अच्छा पारिश्रमिक देने का प्रस्ताव देंगे और परियोजना (प्रोजेक्ट) पूरा करने के बाद जब आप उसे उनको सौंप देंगे तो वो ऐसे गायब हो जायेंगे जैसे कि गधे के सिर से सींग।
Ø आपसेपहले से सहमत परियोजना (प्रोजेक्ट) विवरण से बाहर जाकर काम करने की मांग करेंगे।
Ø आपसे अपने पारिश्रमिक की दर कम करने को कहेंगे।
Ø बिना भुगतान करेकिये गये काम को आपसे तीन-तीन बार संशोधित करने के लिये कहेंगे।
क्या करें :  
इसमें तीन कारक शामिल हैंइसलिये....
Ø अपने ग्राहकों से वास्तविक संपर्क साधने में कुछ समय लगाइये। उनके साथ पेशेवर तरीके से संबंध बनाइये। जब उनकी जरूरत हो तो कुशल सुझाव दीजिये। उनको संदेश देते रहिये और उनकी परियोजना (प्रोजेक्ट) की प्रगति के बारे में सूचित करते रहिये।
Ø अपने और अपने ग्राहक के बीच एक अच्छे कानूनी अनुबंध के निर्माण में कुछ निवेश करिये। आपसी समझौते के अनुसार हर एक अनुबंध का अनुकूलन करिये। ध्यान रखिये कि इस अनुबंध की भाषा सरल और सहज हो जिससे कि आपका ग्राहक उसकी मूल भावना को समझ सके।
Ø इस अनुबंध में बिल करने और उसका भुगतान करने के लिये भी शर्तें शामिल करिये। खूब सारी मेहनत करकेपसीना बहाकर परियोजना (प्रोजेक्ट) को पूरा करने के बाद भुगतान की उम्मीद के उत्तर में ग्राहक से यह सुनना आपको बुरा लग सकता है कि भुगतान की तो कोई बात अनुबंध में थी ही नहीं...

Ø देर से भुगतान करने और असीमित मांग करने वाले कुख्यात ग्राहकों से  करना सीखिये।

   बेहतर यह होगा कि आप उस और कौशल को किसी और ग्राहक पर खर्च करें। 

3.   अगर दावत उड़ा रहे(ही) हैं तो फाँके भी पड़ेंगे। ऐसा कभी भी हो सकता है।
एक दिन आपके पास परियोजनाओं (प्रोजेक्ट) की इतनी भीड़ होगी कि आपके लिये खाने-पीने का समय निकालना भी कठिन हो जायेगा और ठीक अगले दिन आपके पास एक भी परियोजना (प्रोजेक्ट) न होगी। फ्रीलांसर की दुनिया अनिश्चितताओं से भरी है। दावत और फाँका कभी भी हो सकता है। कहा भी जाता है कि ग्राहक और मौत का कोई भरोसा नहीं है।  
क्या करें : 
बस यहीं पर अनुशासन सबसे अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। अगर आपको लगता है कि फ्रीलांसर होने का अर्थ केवल रचनात्मक काम करना और इस बात इंतज़ार करना है कि ग्राहक आप तक पहुंचे तो एक बार फिर से सोचिये...
फ्रीलांसर मूलतः उद्यमशील होते हैं। हम अपनी खुद की कंपनी चलाते हैं।
Ø  अपनी दैनिक कार्यसूची में विपणन (मार्केटिंग) और नेटवर्किंग के लिये समय निर्धारित करिये। सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से अपने ग्राहकों (या संभावित ग्राहकों) से जुड़ियेउनके साथ उनके कामकाज की चर्चा करिये और पेशेवर तरीके से मित्रवत रहिये (उनके समय और मूल शिष्टाचार का ध्यान रखते हुये)। तीन या पाँच लोगों के साथ शुरुआत करिये।
Ø  आप बस शुरु कर रहे(ही) हैंउन साइटों पर जाकर बोली (बिडिंग) लगाइयेजिससे कि आपके पास कुछ ऐसी परियोजनायें (प्रोजेक्ट) हों जिनको आप अपने आत्म-परिचय (पोर्टफोलियो) में दर्शा सकें। कम से कम तीन परियोजनाओं (प्रोजेक्ट) पर रोज़ बोली (बिडिंग) लगाने का नियम बनाइये; और हाँ यह सब करते हुयेध्यान रखिये कि खराब ग्राहकों से दूरी बनी रहे।
Ø  जब भी आपको आमदनी हो तो उसका दस प्रतिशत अपनी आकस्मिक निधि (इमरजेंसी फंड) के रूप में अलग रखियेयह निधि फाँके के समय काम आयेगी। ऐसी आदत कतई मत डालिये कि आपके सामने जो भी परियोजना प्रस्ताव आये आप उसे स्वीकार करते(ती) जायें जिससे कि आप अपने खर्च पूरे करते(ती) रहें। ऐसा किया और आप खराब ग्राहकों के चंगुल में फंसे(सी)।


4.  अपने घर के दफ़्तर में हर रोज़पूरे समय बैठे रहना आपको उबा देगाअकेलेपन का  एहसास देगा और साथ ही बीमार भी कर देगा-


                                           

शुरु के कुछ महीनों में आपको फ्रीलांसिंग से प्रेम हो जायेगा। आपको देर से सोकर उठनाइत्मीनान के साथ नाश्ता करना और अपने आरामदायक कपड़ों में टहलना अच्छा लगेगा। आपको अपना वह काम करने में मज़ा आयेगाजिससे आप प्रेम करते(ती) हैं और उन ग्राहकों से बात करने में आनंद आयेगाजिनको आप पसंद करते(ती) हैं।
आप खुद को उड़ान भरती चिड़िया जैसा समझेंगे(गी)।
लेकिन अंततः एक खराब दोस्ती की तरह आपको एक पिंजरे में बंद चिड़िया जैसा एहसास होगा। ऐसा तब होगा जब आप फ्रीलांसिंग नाम के उड़नखटोले पर सावधानी के साथ सवारी नहीं करेंगे(गी)।
क्या करें :
Ø  अपने ऑफिस को विविधता प्रदान करिये। फ्रीलांसर होने का अर्थ है कि आपका अपना ऑफिसचलता-फिरता भी हो सकता है। आप अपना लैपटॉप लेकर कहीं भी जा सकते(ती) हैं और कहीं से भी काम कर सकते(ती) हैं। आपको घर पर जमे रहने की कतई ज़रूरत नहीं है। जहाँ मर्जी हो वहाँ बैठ कर काम करिये...शांत कॉफी या चाय शॉप (अगर मिले) में बैठिये और कॉफी/चाय की चुस्कियों के साथ काम का आनंद लीजिये या फिर लाइब्रेरी और हरे भरे शांत पार्क में बैठ कर काम करिये।
Ø  घर से बाहर निकल कर थोड़ा मेलजोल बढ़ाइये। फ्रीलांसर के लिये यह महत्वपूर्ण है कि वह काम और मौज-मस्ती के बीच संतुलन कायम करे। इसका यह कतई मतलब नही है कि काम को गंभीरता से न लें...बात तो बस एक दिल खुश कर देने वाले संयोजन की है।
Ø  व्यायाम... इस शब्द के साथ आपके दिमाग़ में क्या दृश्य उभरा? आपको जिम के सपने आने लगे...लेकिन ऐसा कुछ नहीं है...पहले फ्रीलांसिंग करके कुछ अतिरिक्त कमाने लायक बनिये फिर खर्चे बढ़ाइये। एक काम सभी बखूबी कर सकते हैं और वो है...हल्का फुल्का नृत्य या जॉगिंग या फिर योग; और अगर खर्च ही करना है तो जिम से अधिक जरूरी है स्वास्थ्य बीमा”…

5.    आप थक-हार सकते(ती) हैं और बुरी तरह से पस्त हो सकते(ती) हैं लेकिन आप इसके बाहर आ जायेंगे(गी)-    
यह पेशा काफी चुनौतीपूर्ण है। अपने खुद के फ्रीलांस व्यवसाय को पंजीकृत करने के साथ-साथविपणन (मार्केटिंग) करनाआयकर रिटर्न दाखिल करनाबीमा लेनाविलंबित हो गये भुगतानों के लिये प्रयास करना और हाँ....अपना वास्तविक काम  करनाइन सब को करने के तनाव के साथ यह तनाव कि आप अच्छा काम कर रहे(ही) है या नहीं...आप पर हावी भी हो सकता है।
ग्राहक आपके काम को नापसंद कर सकते हैंआपको काम देने वाले नहीं मिल सकते हैं...और हाँ आपको भुगतान न मिलना भी आपको ही भुगतना पड़ेगा।
कभी-कभी आपको लग सकता है कि ..अमां कहां फंस गये...गुरु निकल लिया जाये...ये अपने बस का नहीं है।
क्या करें :
Ø अपने दिल के नज़दीक विषयों के आधार पर अपना बेहतरीन कौशल चुनिये। उन चीज़ों के बारे में लिखिये जो आपको प्रेरित करती हैं जिससे कि जब फांके का दौर चल रहा हो तो भी आप व्यस्त रहें और मस्त रहें। अपनी कला से प्रेम करिये। हमेशा ध्यान रखिये कि आपने बेहतर ज़िंदगी और बेहतर समय की तलाश में फ्रीलांसिग को चुना है।
Ø आत्मविश्वास कायम रखिये। हमें पता है कि ऐसा कहना आसान है लेकिन सुनहरा नियम यह है कि सफल फ्रीलांसर के लिये आत्मविश्वास से भरपूर होना पहला गुण है। सूझाव देने और त्रुटियों को सुधारने से झिझकिये मत। अच्छे ग्राहक हमेशा उनके पास आते हैं जिनको पता होता है कि वे क्या कर रहे(ही) हैं।
Ø कुछ ग्राहक आपको खराब प्रतिक्रिया देंगे और कुछ लोग आपका गुणगान करेंगे। अगर आप जानते(ती) हैं कि आपने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है लेकिन फिर भी ग्राहक आपको खराब प्रतिक्रिया दे रहा है तो ऐसे ग्राहक को जाने दीजिये। अनुभव से सीखिये और मुस्कुरा कर इससे उबर जाइये...याद रखिये आप सर्वश्रेष्ठ देकर भी सभी को संतुष्ट नहीं कर सकते(ती) हैं।
फ्रीलांसर होने के अपने लाभ और हानियां हैंलेकिन विश्वास करियेअंततः यह एक ऐसा बेहतरीन अनुभव है जो आपने कभी महसूस न किया होगा। आप रातों-रात सफल नहीं हो जायेंगे(गी)...लेकिन ईमानदार मेहनत का मीठा फल मिलना तय है।

फ्रीलांसिंग जैसे महत्वपूर्ण कौशल में स्थापित होने में समय लगता है।
एक बार जब आपके द्वारा निवेश किया गया समय और प्रतिभा का ईमानदार प्रयास के साथ मिलन होगा तो अंततः आपको एहसास होगा कि यह सारा प्रयास सार्थक है.... 
  

आप आशुतोष मित्रा का ब्लॉग यहाँ देख सकते हैं।